December 27, 2025

फिलिस्तीनी प्रेम दिखाओगे तो न वीजा मिलेगा और न ही ग्रीन कार्ड: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से हिले दुनियाभर के करोड़ों मुसलमान

वाशिंगटन: पूरी दुनिया की इकोनॉमी को टैरिफ वॉर से हिला देने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब फिलीस्तीन, हमास और आतंकवाद के खिलाफ वीजा वॉर शुरू कर चुके हैं। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की थ्योरी पर काम करने वाले ट्रंप ने अब अमेरिका में कट्टरपंथ और आतंकवाद की एंट्री को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में ऑल आईज ऑन रफा का कैंपेन पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और भारत के कई सेलिब्रेटी ने उनका समर्थन किया और पोस्ट किया। लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने दुनियाभर के फिलिस्तीन प्रेमियों को सीधे सीधे चेतावनी दी। ट्रंप ने सीधा चेतावनी देते हुए कहा है कि फिलिस्तीनी प्रेम दिखाओगे तो न वीजा मिलेगा और न ही ग्रीन कार्ड।

यूएस नागरिकता और आव्रजन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दुनियाभर के आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो सोचता है कि वो अमेरिका आ सकता है और यहूदी विरोधी हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करते हुए रह सकता है तो वो फिर से सोच लें, अमेरिका में आपका स्वागत नहीं है। ट्रंप प्रशासन ने वीजा या ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले लोगों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके तहत इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक और फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक सबकी स्क्रीनिंग हो रही है। स्क्रीनिंग के जरिए देखा जा रहा है कि आवेदन देने वाला फिलिस्तीन, हिजबुल्ला या हमास का समर्थन तो नहीं करता है।

बयान में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाएं सोशल मीडिया सामग्री की स्क्रीनिंग करेगी। अगर यहूदी विरोधी आतंकवाद, यहूदी विरोधी आतंकवादी संगठनों या अन्य यहूदी विरोधी गतिविधि का समर्थन, समर्थन, प्रचार या समर्थन करते हुए पाया जाता है तो उसका वीजा रद्द कर दिया जा सकता है या ग्रीन कार्ड नहीं दिया सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *