ममता बनर्जी के लिए कोई पति क्यों नहीं खोजते: मार्कंडेय काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के बयान से सियासत में भूकंप
नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे (उस) एकता से अलग नहीं कर पाएंगे। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू द्वारा ममता बनर्जी पर दिए गए बयान को लेकर सियासत और ज्यादा गर्मा गई है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने ममता बनर्जी के लिए पति खोजने की सलाह दी है। इस पर राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा तक की धमकी दे दी है। खास बात है कि अपने बयानों को लेकर काटजू खासे चर्चा में बने रहते हैं। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक्स पर फोटो पोस्ट किया है। फोटो के अनुसार, ‘क्यों बंगाली ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति नहीं खोज लेते?’ इसपर घोष ने बंगाली भाषा में किए पोस्ट पर काटजू के लिए धमकी जारी की है। उन्होंने लिखा, ‘अगर ऐसा वास्तव में इस व्यक्ति ने कहा है और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं और डिलीट नहीं करते हैं, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पद पर हैं। अगर मुझे खबर मिली कि वह बंगाल में हैं, तो मैं जाकर उन्हें थप्पड़ मारूंगा।’