December 27, 2025

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में ‘वक्फ संशोधन कानून’ के खिलाफ घमासान मचा है। बुधवार (9 अप्रैल) को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। हंगामा और मारपीट के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

एनसी विधायकों ने बुधवार को सदन में नए कानून पर चर्चा की मांग की। राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर विधायक विधानसभा में भाजपा विधायकों की नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों से झड़प हो गई। इस बीच आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक की पीडीपी विधायक वहीद पारा से तीखी बहस हुई। आप विधायक ने वाहिद पारा पर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाया।

भाजपा विधायकों का कहना है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो गया है तो विधानसभा में चर्चा कराने का कोई फायदा नहीं है। विधानसभा स्पीकर ने भी नियमों का हवाला देकर चर्चा कराने से मना कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन नए वक्फ कानून पर हंगामा हुआ। 7 अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने सदन में वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी। एक नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने जैकेट फाड़कर सदन में लहराई। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी थी। 8 अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। 9 अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नए कानून पर चर्चा की मांग की तो भाजपा विधायकों से बहस हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *