January 27, 2026

जिला में नशा मुक्ति का संदेश देने के बाद साइक्लोथॉन-2.0 रेवाड़ी के लिए रवाना

राजनीतिक व सामाजिक संगठन, विद्यार्थी तथा आम नागरिकों की रही रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी

सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने को प्रतिबद्ध : ओम प्रकाश यादव

अब तक जिला महेंद्रगढ़ के 175 गांव को किया नशा मुक्त घोषित

नारनौल। पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने को प्रतिबद्ध है। यादव आईटीआई नारनौल के सामने से साइक्लोथॉन-2.0 को रेवाड़ी के लिए रवाना करने से पहले आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती भी मौजूद थे। यात्रा में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने भी साइकिल यात्रा में भाग लिया।
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि जन भागीदारी के साथ नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए निकाली जा रही यह साइक्लोथॉन-2.0 अपने उद्देश्य में कामयाब हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को अब हर घर, हर गली, हर नुक्कड़ और चौराहे पर लेकर जाना है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर नागरिक नशा मुक्ति के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है। “नशा मुक्त हरियाणा अभियान” प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। पुलिस के सहयोग से जिला महेंद्रगढ़ के 175 गांवों तथा 11 वार्ड को नशे से मुक्त कर लिया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर सभी ने लोटे में नमक डालकर नशा न करने की शपथ भी ली।
नारनौल से रवाना होते वक्त इस साइकिल यात्रा में हजारों साइकिलिस्ट का काफिला गांव बाछौद, खोड, सलीमपुर, चंदपुरा गांव से होते हुए रेवाड़ी जिला में प्रवेश कर गया। इस साइकिल यात्रा की खास बात यह रही कि इसमें 7 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक ने पूरे जोश और उमंग के साथ युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। विभिन्न कॉलेजों की लड़कियों की भागीदारी भी ऐतिहासिक थी। जिला महेंद्रगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में साइकिल रैली इससे पूर्व कभी नहीं देखने को मिली। इस यात्रा में राजनीतिक व सामाजिक संगठन, विद्यार्थी तथा आम नागरिकों की रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *