January 27, 2026

जिला में 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा: नरेंद्र कुमार

रजनी, ऊना: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय से पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं ने पोषण पखवाड़े पर आधारित एक जागरूकता रैली भी निकाली।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा जिसमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन (सीएमएएम) के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य लोगों को पोषण के महत्व और स्वस्थ भोजन की आदतों के बारे में जागरूक बनाना है।
नरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान विभिन्न सामुदायिक गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इनमें “पोषण भी, पढ़ाई भी” (पीबीपीबी), बेहतर प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), पोषण संबंधी जागरूकता के लिए जनजातीय, पारंपरिक, क्षेत्रीय और स्थानीय खानपान पद्धतियों पर जोर और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (आईवाईसीएफ) संबंधी विधियों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा पोषण संबंधी अच्छी सेहत के लिए श्री अन्न/बाजरा के प्रचार और उसे लोकप्रिय बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना शिव सिंह, जिला समन्वयक पोषण, मिशन शक्ति के सभी सदस्य, परियोजना ऊना की सभी पर्यवेक्षक और वृत्त ऊना, अरनियाला और रक्कड़ की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *