January 27, 2026

पंजाब में हर तरफ आफरा तफरी का माहौल:सुनील जाखड़

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए धमाके को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा

जालंधर: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर सोमवार देर रात धमाका हुआ। धमाके में उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए, उनकी एसयूवी और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले पर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भगंवत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा। जाखड़ ने कहा कि सरकार दिल्ली वाले चला रहे हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी कठपुतली बन चुके हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव डमी हैं, दोनों को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में हालात बिगड़ रहे हैं और आतंकवाद पर काबू पाने वाली पुलिस को मुख्यमंत्री दूसरी पार्टी के नेताओं की जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में हर तरफ आफरा तफरी का माहौल है। यहां अब सीरियल बम ब्लास्ट हो रहे हैं। सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में अब तक 14 थानों में ब्लास्ट हो चुके हैं। इंटेलिजेंस विंग के दफ्तर पर रॉकेट से हमला हो चुका है।

उन्होंने कहा कि यह हमला अराजकता फैलाने की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने राज्य में लगातार हो रहे धमाकों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए इसकी तुलना पश्चिम बंगाल में होने वाले धमाकों से की। उन्होंने सरकार से राज्य में उचित कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।

सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आते दिखाई दे रहे हैं, जो कालिया के घर पर विस्फोटक वस्तु फेंककर फरार हो गए। विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा। जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियां भी टूट गईं। जमीन पर गड्ढा भी हो गया है। घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे। वह और उनके स्वजन सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *