January 27, 2026

गर्मियों की दस्तक होने से पहले ही पेयजल संकट गहराने शुरू

जवाली (शिबू ठाकुर): उपमंडल जवाली में गर्मियों की दस्तक होने से पहले ही पेयजल संकट गहराने शुरू हो गया है। मंत्री चन्द्र कुमार के गृह विस क्षेत्र में ही लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं तथा लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत आंबल के वार्ड नं-चार हरियां के पांच-छह घरों में पिछले करीबन दो माह से पानी की सप्लाई नहीं आई है जिससे लोगों को दूरदराज के कुओं से सिर पर घड़े उठाकर पानी लाना पड़ रहा है या फिर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। सरूप सिंह, महिन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, यशपाल सिंह इत्यादि ने कहा कि नल सूख गए हैं तथा शौचालय सहित अन्य टंकियों में पानी की बूंद नहीं है। लोगों ने कहा कि फीटर को शिकायत करते हैं तो वो बदतमीजी से पेश आता है। संबंधित जेई को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल नहीं हुआ। गांववासियों ने कहा कि अभी से पेयजल का ऐसा हाल है तो फिर गर्मियों में क्या हालत होगी। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में पेयजल समस्या का हल न हुआ तो विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग जवाली से मांग की है कि अतिशीघ्र समस्या का समाधान किया जाए।
सहायक अभियंता पवन कौंडल के बोल….
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के सहायक अभियंता पवन कौंडल ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। जेई को भेजकर समस्या का हल करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *