नवरात्रि के उपलक्ष्य में हमीरपुर ज़िला न्यायालय में भंडारे का आयोजन
रजनीश, हमीरपुर: नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हमीरपुर ज़िला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन न्यायालय कर्मियों एवं वकीलों के सामूहिक सहयोग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वकीलों, कर्मचारिगण और आम नागरिकों ने भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य नवरात्रि के पर्व पर सामूहिक भक्ति और सेकंड सेवा कों बढावा देना है। आयोजन में महिला कर्मचारियों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। सभी ने एक -दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनायें दी और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।
