January 26, 2026

तीन गरीब परिवारों की गौशालाएं जलकर हुईं राख

सीपीआई(एम) नेता व जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज तुरंत पहुंचे मौके पर

मंडी, अजय सूर्या: गत रात्रि जोगिंदर नगर की नौहली पंचायत के मरैंझ गांव में जसवंत सिंह, भाग सिंह व किशन सिंह की गौशालाएं अचानक लगी आग की भेंट चढ़ गई, जिससे तीन गौशालाएं पूरी तरह राख में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीपीआई (एम) नेता व जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज पार्टी की टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ माकपा की स्थानीय ब्रांच सचिव नरेश धरवाल व अन्य लोग भी साथ थे।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर तहसीलदार से बात की तथा तीनों प्रभावित परिवारों को तिरपाल भी दिलवाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत फौरी राहत भी इन परिवारों को दे तथा गौशालाओं के साथ ही अंदर रखी इमारती लकड़ी व अन्य जरूरी सामान का भी उचित मुआवजा भी शीघ्र दिया जाए। गौशाला निर्माण हेतु स्पेशल काऊ शैड भी तुरंत स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में जसवंत सिंह की एक गाय भी झुलसी है तथा उनको अपने खर्च पर ही ईलाज करवाना पड़ रहा है। उन्हें इसके लिए तुरंत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने इस संबंध में सभी ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर पूरी जानकारी हासिल करने के बाद बताया कि आग लगने का पता लगते ही पूरे गांव के लोगों, विशेषकर महिलाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरी रात पानी ढो-ढो कर गौशालाओं में लगी आग को बुझाया। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो कई और गौशालाएं भी इस अग्निकांड की चपेट में आ सकती थी और बहुत सा पशुधन भी जिंदा ही जल जाते। उन्होंने सभी लोगों की इस मेहनत की प्रशंसा की तथा कहा कि सरकारी विभागों व फायर ब्रिगेड के इंतजार में रहते तो नुकसान और भी ज्यादा होना तय था। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि आज सभी परिवारों को एक-एक तिरपाल दिया गया है, लेकिन इससे कुछ नहीं बनेगा अतः उन्होंने प्रशासन को कह दिया है कि और भी तिरपाल उपलब्ध किए जाएं।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जो परिवार बहुत ही गरीब हैं, उनको वे स्वयं भी मदद करेंगे तथा अन्य लोगों से भी मदद करने की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *