गंगथ बाजार के बीच भवन बनाने को लेकर 13 पंचायतों का विरोध
रघुनाथ शर्मा बेबाक़,जसूर: उप-तहसील गंगथ भवन निर्माण हेतु भूमि चयन कर इंतकाल होने की स्थिति में 13 पंचायतों द्वारा कड़ा विरोध देखने को मिला। विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने गुरुवार को गंगथ उप-तहसील के नायब तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा अगर विभाग ने विवादित चयनित भूमि पर भवन निर्माण किया तो इसके अधीनस्थ पड़ने वाली सभी पंचायतों के लोग कड़ा रूख अपनाएंगे और इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। स्मरण रहे कि गंगथ उप-तहसील कार्यालय द्वारा इसके अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों की बिना सहमति से गंगथ बाजार के बीच घनी आवादी में जहां एक मात्र सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोगों के कहने पर भूमि राजस्व विभाग के नाम ट्रांसफर कर दी। जैसे ही इस बात की भनक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगी तो उन्होंने इसके लिए यह तर्क देकर विरोध किया कि जहां विभाग ने भूमि चयनित की है वहां पर घनी आबादी के कारण तंग गली में दो छोटे वाहन भी नहीं क्रास कर सकते व आगजनी की स्थिति में वहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी का पहुंचना असंभव है। बस स्टैंड से करीब तीन सौ मीटर की दूरी से बच्चे व बुजुर्ग भी पैदल नहीं जा सकेंगे। पंचायत गंगथ, रप्पड़, अनोह, मंदोली, अटाहड़ा, भलाख, धनेटी गारलां, घेटा, चरूड़ी, मकड़ोली, डागला, लोधवां, चलोह, के पंचायत प्रधानों ने उप-तहसील कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के चलते-चलते गुरुवार को सभी ने मांग की है कि जहां मौजूदा समय में उप-तहसील कार्यालय काम कर रहा है वहीं पर ही या साथ में डी. सी. लैंड की भूमि पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बना कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए।
