January 27, 2026

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जमली व गुधवीं खड्ड पर बनेंगे पुल

रजनीश, हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जमली और गुधवीं खड्ड पर 6.95 करोड़ रुपयों की लागत से दो पुलों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन दो पुलों के निर्माण के लिए क्रमश 3.57 करोड़ और 3.38 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। विधायक सदर आशीष शर्मा ने इस दो पुलों के निर्माण के लिए राशि जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जमली खड्ड और गुधवीं खड्ड पर इन दो पुलों का निर्माण किए जाना अति आवश्यक है। इन पुलों के बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। लोगों ने लगातार इसके बारे मांग उनके समक्ष रखी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया और उनके माध्यम से इन पुलों की मांग को केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इन पुलों के निर्माण पर मुहर लगाई। केंद्र सरकार की ओर से नाबार्ड एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र की सड़कों का निर्माण व विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार महज बजट न होने का रोना ही रो रही है। अब केंद्र से दो और पुल मिलने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *