पिछले एक माह से आ रही पानी की समस्या को लेकर है परेशान व्यापारियों ने जसूर मंडी का मुख्य गेट बंद कर किया प्रदर्शन
बेबाक़ रघुनाथ शर्मा, जसूर: आज सुबह सुबह जसूर सब्जी मंडी में बाहर से आए कुछ व्यापारियों और मंडी के आढ़तियों द्वारा मंडी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। उनका कहना था कि हम जब भी मंडी आते है इस जगह पर पानी का न होना बहुत बड़ी समस्या है। सैकड़ों लोग सुबह मंडी आते है लेकिन इस जगह पानी का न होना बहुत बड़ी समस्या है। बाहर से आए व्यापारी रोहित जरयाल जो कि गंगथ से आए हुए थे, उनका कहना था कि हम पिछले एक महीने से लगातार सुबह सब्जी मंडी आ रहे है लेकिन पानी का मंडी के अंदर न होना बहुत बड़ी समस्या है। हमें पानी लेने के लिए जसूर मुख्य बाज़ार में जाना पड़ता है। उन्होंने सब्जी मंडी प्रधान से आग्रह किया है कि ये समस्या पिछले एक माह से रही है, जल्द इस समस्या का हल किया जाए।
