नव वर्ष पर जे एम जे एस फाउंडेशन का पर्यावरण संरक्षण संकल्प
चंडीगढ़: विक्रम संवत् 2082 के शुभारंभ पर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस के अवसर पर गायत्री मानस चेतना केंद्र, सारंगपुर में एक विशेष आयोजन हुआ। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर और गायत्री परिवार ट्रस्ट, चंडीगढ़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया और सहभागियों को फलदार पौधे सप्रेम भेंट किए गए।
प्रकृति संग नव वर्ष का संकल्प : गायत्री मानस चेतना केंद्र के मुख्य व्यवस्थापक यशपाल तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर साप्ताहिक यज्ञ और मंदिर में पूजन के उपरांत फाउंडेशन की ट्री एम्बुलेंस के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य पेड़ों को बचाना और उनकी उचित देखभाल करना है।
पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक संदेश : फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि आचार्य श्री प्रकाश चंद शर्मा ने नव वर्ष और प्रकृति के मधुर संबंधों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि “नव वर्ष का यह शुभ अवसर हमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का अवसर देता है। नवरात्रि हमें प्रकृति संतुलन का संदेश देती है और हमें इसे आत्मसात करना चाहिए।”
भोजन प्रसाद और आभार : कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को लंगर प्रसाद वितरित किया गया। फाउंडेशन ने अनिल कुमार और उनके परिवार को विशेष धन्यवाद अर्पित किया, वहीं उमाशंकर शर्मा जी का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया।
नव वर्ष के इस पावन अवसर पर लिया गया संकल्प निश्चित ही आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
