April 29, 2025

आसरा फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार जरनैल निक्कूवाल के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया

1 min read

युवाओं द्वारा पर्यावरण और मानवता के कल्याण के लिए आगे आना एक अच्छा संकेत है – निक्कुवाल

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: क्षेत्र को हरा-भरा बनाने तथा क्षेत्रवासियों को हरित आंदोलन से जोड़ने के उद्देश्य से आसरा फाउंडेशन (रजि.) श्री आनंदपुर साहिब ने लोगों के जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाकर खुशियां मनाने का अनूठा तरीका अपनाया है।
घर-घर हरीवाल मुहिम के तहत आसरा फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस क्लब आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी जरनैल सिंह निक्कूवाल का जन्मदिन विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर मनाया। इस अवसर पर जरनैल सिंह निक्कूवाल ने अपनी खुशी साझा करते हुए आसरा फाउंडेशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी कि जहां आज पंजाब का युवा वर्ग नशे और मोबाइल फोन की लत के कारण बर्बादी की राह पर है, वहीं गुरुओं की कृपा से हमारे क्षेत्र के युवा आसरा फाउंडेशन जैसी एनजीओ से जुड़कर पर्यावरण और मानवता के लिए बड़ी पहल कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मास्टर संजीव धर्माणी, सचिव अंकुश कुमार, दविंदरपाल सिंह, धीरज घई, दुरोहिन घई, प्रमुख कार्यकर्ता राज घई, रणवीर सिंह गजपुर, कुलदीप परमार, एएसआई राम अवतार, दीदार सिंह भांगड़ा कोच उपस्थित थे।