January 26, 2026

जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये एक विशेष कोम्प्रेहेंसिवे अभियान चलाया गया है

सोलन, कमल जीत : जिसमे मादक पदार्थों के ख़ात्मे के लिए इनकी सप्लाई साइड और डिमांड साइड दोनों तरफ़ प्रभावी कार्यवाही की गई है। जुलाई 2023 से जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ख़िलाफ़ मिशन मोड में काम किया गया जिसमें मादक पदार्थ अधिनियम के अतंर्गत 157 अभियोग पंजीकृत किये गये जिनमें कुल 345 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों की सम्पत्ति की जब्ती (Seizing and Freezing) की प्रक्रिया पहले कभी भी अमल में नहीं लाई गई थी जिसको वर्ष 2024 में ही पहली बार अंजाम दिया गया। वर्ष 2024 में 03 अभियोगों में संलिप्त 7 आरोपियों/सहयोगियों की करीब 3 करोड़ 53 लाख रु0 से ज्यादा की सम्पति जब्त की जा चुकी है,जबकि वर्ष 2025 में 02 अभियोगों में संलिप्त 8 आरोपियों/सहयोगियों की करीब 1 करोड़ 53 लाख रु0 से ज्यादा की सम्पति जब्त की जा चुकी है जो जिला पुलिस द्वारा अभी तक 15 आरोपियों/सहयोगियों की 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है इनमें से एक अभियोग जिसमें क़रीब 37 किलो हाई क्वालिटी चरस थी। जबकि 04 मामले चिट्टा तस्क़री के थे जिनमें बाहरी राज्यों पंजाब व हरियाणा में सक्रीय सप्लायरों द्वारा सोलन जिला में चिट्टा की आपूर्ति की जा रही थी। इन मामलों में शामिल हरियाणा के सिरसा ज़िले के रहने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह तथा चंडीगढ़ निवासी आरोपी कपिल गर्ग व उसके सहयोगी , बिलासपुर निवासी आरोपी पिंटू जिसके खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज थे और आरोपी विजय सोनी और उसके सहयोगियों की संपत्ति ज़ब्त की गई है। इनमें इनके आलीशान होटल, प्लॉट्स, लक्ज़री गाड़ियाँ ,कैश डिपॉजिट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल हैं जिनमें ज्यादातर संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ के अन्य मामलों में भी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया चल रही है।

इन मामलों में Backward/Forward Linkages के संदर्भ में भी अन्वेषण करते हुये नशा की सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 120 से ज़्यादा आरोपियों को पिछले डेढ़ साल में गिरफ्तार किया गया जबकि वर्ष 2018 से जून 2023 तक के पाँच साल के समय में बैकवर्ड लिंकेज में सिर्फ़ ही आरोपी को गिरफ़्तार किया गया था।
इन 120 आरोपियों में से चिट्टे/नशे के 114 बड़े सप्लायर हैं, जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन भी शामिल है जिनको दिल्ली से गिरफ़्तारी किया गया था।
इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के करीब 50 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है।
इन सभी कार्यवाही के चलते सोलन जिला में पिछले एक वर्ष में नशा तस्करी के मामलों में 26% की कमी आई है।
इसके अतिरिक्त अन्य नशीली दवाइयों के ख़िलाफ़ भी कार्यवाही करते हुए सोलन पुलिस द्वारा 20 मामलों में 48 आरोपी पकड़े गए जिनसे 18,116 नशीली दवाइयां बरामद की गई है।
सोलन पुलिस द्वारा विशेषतः युवा वर्ग व शिक्षण संस्थानों में पढने वाले छात्रों को नशे के चंगुल से बचाने के लिये विशेष प्रयास किये गये हैं जो लगातार जारी हैं जिनके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। इनमें जहां एक ओर नशे की आपूर्ति में कमी लाई गई वही दूसरी ओर नशे की मांग में कमी के लिए सोलन पुलिस की रुस्तम योजना के तहत सोलन ज़िला के युवाओं व शिक्षण संस्थानों में पढने वाले छात्रों को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सकारात्मक कार्यों और खेलों में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीमों द्वारा शिक्षण संस्थाओं में जाकर उनके प्रशासन से मिलकर हॉस्टल में रह रहे छात्रों के पास जाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है और इस मुहिम में उनकी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *