January 26, 2026

एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए मिला जिला का अपार जनसमर्थन

रजनीश, हमीरपुर: आज भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मैं एक बहुआयामी सोच एक राष्ट्र एक चुनाव को जिला हमीरपुर से भारी जनसमर्थन मिला है। इस विषय पर पूरे जिला से पंचायतीराज संस्थाओं,नगर निकायों, महिला मंडलों,अन्य समूहों,जिला परिषद हमीरपुर,व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री करतार चंद सौंखला सहित लगभग 241 प्रस्ताव पारित कर अपना समर्थन व्यक्त किया है। इसी कड़ी मैं 29/03/2025 को प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन द्वारका दास मैमोरियल साई ला कॉलेज जलाड़ी नादौन मैं किया जा रहा है।जिसमें मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार जनरल हि.प्र उच्च न्यायालय शिमला श्री अवतार डोगरा जी रहेंगे।एक राष्ट्र एक चुनाव के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हेतू जिला भर मैं होर्डिंग्स लगाए जाएगें,निजी वाहनों पर समर्थन हेतू स्टीकर लगाना,सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार इस कार्यक्रम के नए नए ईवेंट बनाकर,माननीय विधायक व पूर्व विधायक गण अपने अपने क्षेत्रों मैं निजी विधालयों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरुकता संबधी कार्यक्रमों का करना,जिला वार ऐशोसियेशन,व्यापारी वर्ग व अन्य समाजिक संगठनों के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम भविष्य मैं आपेक्षित हैं तथा 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर तथा 14 अप्रैल को भारत रत्न डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती जिसे भाजपा “समरसता” दिवस के रूप मैं मनाती है,एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित विषय पर उद्बोधन दिए जाएगें ताकि आम जनमानस तक इस विधेयक के पारित होने से देश की आर्थिक प्रगति पर पड़ने वाले प्रभाव से जागरूक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *