January 25, 2026

शहीदों की प्रतिमाओं और पार्कस का उचित रखरखाव करें सुनिश्चित: डीसी

एसडीएम-लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
धर्मशाला में पूर्व सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित
धर्मशाला, 25 मार्च। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में शहीदों के नाम पर बने पार्क, प्रतिमाओं इत्यादि का उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए संबंधित एसडीएम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला स्थित राज्य युद्व स्मारक एवं संग्रहालय के मुख्य द्वार का निर्माण करवाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को राज्य युद्व स्मारक तथा संग्रहालय के बारे में जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए कारगर कदम उठाए जाएं तथा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाना भी सुनिश्चित करें ताकि पात्र पूर्व सैनिक और उनके आश्रित इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों को बैठक में आने पर टीए-डीए देने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है ताकि सभी गैर सरकारी सदस्य बैठक में नियमित तौर उपस्थित होकर पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा सकें।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पूर्व सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रैमासिक बैठक नियमित तौर पर आयोजित की जाए तथा इसका एजेंडा संबंधित विभागों को बैठक से पहले भेजा जाए ताकि अधिकारी भी बैठक में सुचारू रूप से पूर्व सैनिकों के माध्यम से उठाए गए सवालों एवं समस्याओं का उचित जबाव दे सकें।
इससे पहले उपनिदेशक पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पिछली बैठक के विभिन्न मदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश की ओर से सशस्त्र बल न्यायाधिकरण चंडी मंदिर का सर्किट बेंच धर्मशाला में स्थापित करने तथा पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में लोक मित्र केंद्र खोलने की मांग उठाई गई है तथा इन मांगों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। इस अवसर एसडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *