December 26, 2025

सामुदायिक जागरूकता के तहत जिला परिषद हॉल सोलन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सोलन, कमल जीत: समग्र शिक्षा कर सौजन्य से खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोलन हरि राम चन्देल की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिस सोलन हरि राम चन्देल जी ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज के इस कार्यक्रम में 22 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ के 45 एस एम सी अध्यक्ष व सदस्यों ने भाग लिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को समाज मे फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव और इस से बच्चों को दूर रखने व बचाने के बारे में जागरूक किया। इस कार्यशाला के स्त्रोत व्यक्ति स्कर्ट सोलन से डॉ० राम गोपाल शर्मा व भागीरथी शर्मा ने प्रतिभागियों को पाठशाला प्रबन्धन समिति के अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ- साथ बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित किया तथा पाठशाला में बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही भिन्न- भिन्न योजनाओं व सुविधाओं एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जो पाठशाला में दी जा रही है कि जानकारी दी गई। साथ ही “हमारी पाठशाला हमारा गौरव” “हमारी पाठशाला हमारा सम्मान” पर भी सभी के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु केंद्र अध्यक्ष किशोरी लाल राणा, समग्र शिक्षा से तनुजा शर्मा अभिषेक, दीक्षित, प्रियंका व अंजू ने भी अपनी सेवाएं प्रदान दी। कार्यशाला के कोर्डिनेटर राजेश शर्मा द्वारा सभी का शिक्षा खण्ड सोलन की ओर से आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *