विरासत-ए-खालसा इस बार भी पर्यटकों के लिए बना हुआ है विशेष आकर्षण
1 min read
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा इस बार भी होला मोहल्ला के दौरान पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार पर्यटन विभाग ने साहसिक खेलों की अनूठी पहल की, जिसमें हॉट एयर बैलूनिंग और वाटर स्कीइंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यटकों ने भरपूर आनंद उठाया।
डिप्टी कमिश्नर रूपनगर श्री हिमांशु जैन आईएएस ने कहा कि होला मोहल्ला 2024 में हॉट एयर बैलून की सवारी और वोटिंग जैसे रोमांचक खेल होला मोहल्ला के आकर्षण थे। इस बार श्रद्धालुओं/पर्यटकों के लिए यह प्रयास पुनः किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून की सवारी करते समय जहां शिवालिक की पहाड़ियां नजर आएंगी, वहीं पूरा मेला क्षेत्र भी नजर आएगा। इस अद्भुत दृश्य को अपने परिजनों व मित्रों के साथ वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से रिकार्ड करने के अलावा यह अद्भुत आनंददायक यात्रा रोमांचक रहेगी।
इस बार विरासत-ए-खालसा को देखने के लिए आम दिनों से चार गुना अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटकों द्वारा इसके रखरखाव की बहुत सराहना की जा रही है। पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए प्रबंधन ने विरासत-ए-खालसा के खुलने का समय भी बढ़ा दिया है। पर्यटक हॉट एयर बैलूनिंग और वॉटर स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह कड़ी कर दी गई है।