दी ग्योरा कृषि सेवा सहकारी सभा का वार्षिक साधारण अधिवेशन 16 को
1 min read
रघुनाथ शर्मा बेबाक़, जसूर: दी ग्योरा कृषि सेवा सहकारी सभा गावव डा. ग्योरा तहसील नूरपुर का वार्षिक साधारण अधिवेशन16 मार्च 2025 को10.00 बजे सुबह सभा परिसर के बाहर मैदान में होना तय हुआ है। सभा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजिंदर सिंह ने बताया कि इस अधिवेशन में गत साधारण अधिवेशन के बाद भर्ती नए सदस्यों और खारिज सदस्यों की मंजूरी, अंकेक्षण वर्ष 2023-2024 पर चर्चा, लाभ आवंटन बारे, वर्ष 2024-2025 के वैधानिक अंकेक्षण के लिए अंकेक्षक नियुक्त करने बारे, जन कल्याण कोष से बेंच खरीदने बारे, कंडम फर्नीचर को बट्टे खाते में डालने बारे, बैठक भत्ते की बढ़ोतरी बारे व कर्मचारियों के वेतन बारे पर चर्चा की जाएगी। व उन्होंने सभी सदस्यों से इस अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह किया।