March 12, 2025

गलूकोमा सप्ताह पर गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रजनीश, हमीरपुर: गलूकोमा को काला मोतिया भी कहा जाता है। इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्‌देश्य से डॉक्टर राधाकृष्णन् अस्पताल में गौतम कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राएँ जो कि कलिनिकल पोस्टिंग पर है उनके द्वारा गलू‌कोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान छात्राओं ने अस्पताल के मरीजो और उनके परिजनों को गलूकोमा के बारे में जानकारी दी और इस गंभीर नेत्र रोग के प्रति सतर्क रहने की अपील की। विद्यार्थियों ने गलूकोमा के लक्ष्ण और इसके इलाज के तरीके समय रहते जाँच करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा व नर्सिंग सुपरिटेंडेट कान्ता और वार्ड सिस्टर आशा चन्देत व रीना उपस्थित रहे।