समय पर भुगतान न करने पर काट दिया जाएगा बिजली का कनैक्शन
1 min read
धर्मशाला 11 मार्च: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने हि॰ प्र॰ रा॰ वि॰ परिषद् उपमंडल सिद्धपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें तथा समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि अगर उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उपभोक्ताओं का बिजली का कनैक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अगर किसी उपभोक्ता को बिजली का बिल प्राप्त नहीं हो रहा है या बिल से सम्बन्धित कोई मैसेज नहीं आ रहा है तो उपभोक्ता इस कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा बोर्ड की वेबसाईट से अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उपभोक्ता किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण के लिए 01892-246394 नं॰ पर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।