March 12, 2025

दो दिवसीय ‘पहली शिक्षक माँ’ कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

सोलन, कमल जीत: दो दिवसीय ‘पहली शिक्षक माँ’ कार्यक्रम का आयोजन खंड धर्मपुर की खंड शिक्षा अधिकारी सरला भाटिया और उर्मिल की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण में केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सुनीला भाटिया और राज्य स्त्रोत समन्वयक ज्योत्सना शर्मा के द्वारा माताओं को पंचकोशों: अन्नमय कोश, प्राणमय कोश, विज्ञानमय कोश, मनोमय कोश आनंदमय कोश के बारे में जानकारी दी गई कि किस तरह की गतिविधियों को अपनाकर बच्चों का शारीरिक विकास, मानसिक विकास, बौद्धिक और भाषा विकास, सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक विकास, सौंदर्य बोध एवं सांस्कृतिक विकास किया जा सकता है। साथ ही मोबाइल के दुष्परिणाम से भी अवगत करवाया गया। दोनों रिसोर्स पर्सन ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कार्य करवाया। कार्यालय से श्री परेश ठाकुर, श्री पवन, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री दिनेश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई।