January 25, 2026

बसुकाडा में हुआ दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, ढसोली की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

जवाली, शिबू ठाकुर: विधान सभा जवाली के अंतर्गत मैरा के गांव बुसकाड़ा के शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरटीवल एंड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा तीसरा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें जाने माने समाजसेवी सुभाष धीमान जो कि आजकल लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं, ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरटीवल एंड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष धीमान ने पहले मैच में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर परिचय साझा किया और खेल खेलने के लिए हरी झंडी दी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई। प्रतियोगिता और हर टीम में एक से एक बढ़कर प्रतिभा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में पांच ओवर का मैच था। पहला सेमीफाइनल फाइनल ढसोली इलैवन टीम व नियाल इलैवन टीम के बीच खेला गया जिसमें नियाल इलैवन टीम ने 64 रन बनाकर आउट हो गई जवकि ढसोली इलैवन टीम ने 67 रन बनाए। ढसोली इलैवन टीम ने तीन रनों से बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल धमेटा इलैवन टीम व नरगाला इलैवन टीम के बीच हुआ जिसमें नरगाला टीम 36 रन बनाकर आउट हो गई व धमेटा इलैवन टीम ने 42 रन बनाकर जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला ढसोली इलैवन टीम व धमेटा इलैवन टीम के बीच के बीच हुआ। धमेटा इलैवन टीम 38 रन बनाकर आउट हो गई वहीं ढसोली इलैवन टीम ने 4 विकेट लेकर जीत हासिल की। मुख्यातिथि सुभाष धीमान ने विजेता टीम को 7100 रुपये व उप विजेता टीम को 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के संयोजक दिलावर सिंह हीरा वायु सेना से सेवानिवृत्त है और आजकल पंजाब में डिप्टी डायरेक्टर लेवल में सेवा में दे रहे हैं ! उन्होंने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए और नशे से भी दूर रहना चाहिए। क्योंकि आजकल के युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और आगे बढ़ाया जायेगा। इस मौके पर सुभाष धीमान डायरेक्टर गौरव इंडस्ट्रीज पुना (महाराष्ट्र ) , राम सिंह , कुलदीप सिंह , जसवीर सिंह हीरा , राजेश हीरा, प्रवजीत सिंह, ध्रुव देव ठाकुर , शुभम हीरा लैफटिनैट कमांडर , विमला देवी , ललीता देवी , हरनाम सिंह , सरला देवी व संचित हीरा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *