March 14, 2025

महिलाओं द्वारा बनाए गए लोकल प्रोडक्ट्स को रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर बेचने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है:- विपन परमार

नूरपुर, रधुनाथ शर्मा बेबाक़: भाजपा नेता विपिन परमार ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर प्रेस वार्ता के दौरान नारी शक्ति व समाज को इस दिन पर बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य ही है कि भारत जैसे देश की राष्ट्रपति भी एक महिला ही है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण जिन्होंने आठ बार लोकसभा में बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे ही अनेकों उदाहरण बीजेपी द्वारा महिलाओं के हित में पेश किए हैं ।
उन्होंने कहा कि देश में 8 करोड़ के लगभग सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए गए लोकल प्रोडक्ट्स को रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर बेचने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है।
विपिन परमार ने बताया कि प्रदेश में सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रहणी योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जैसी अनगिनित योजनाएं हैं जिसके अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सुखु सरकार में बेरोजगार दुखी है, किसान दुखी है, कर्मचारी दुखी है, तथा सरकार सर से पांव तक कर्ज में डूबी हुई है। यहां तक कि डमटाल स्थित रामगोपाल मंदिर से भी 10 करोड़ रूपया सरकार द्वारा मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार की नजर मंदिरों के चंदे पर टिकी हुई है तथा मंदिरों से चंदा से सरकार की स्थिति सुधारने की कोशिश मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है।