राजकीय प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

सोलन, कमल जीत: राजकीय आदर्श केंद्र प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ में महिलाओं के सम्मान में पाठशाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा पुष्पा देवी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोरमा शर्मा नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सोलन अस्पताल, विशेष अतिथि रितु भंडारी व सुमन कुमारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, अनुराधा शर्मा नर्सिंग अधिकारी व मीना शर्मा रहे। इस अवसर पर रितु भंडारी द्वारा सभी छात्रों व अभिभावकों को मिशन वात्सल्य, पोक्सो एक्ट, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, कारा स्कीम ,चाइल्ड हेल्पलाइन व छात्रों को अच्छे व बुरे स्पर्श के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के विषय को ध्यान में रखते हुए पाठशाला में चित्रकला, नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संभाषण में सभी अभिभावकों को सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं, योजनाओं व अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया के कम से कम प्रयोग की सलाह छात्रों को दी। पाठशाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा पुष्पा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक शशि पाल , पुष्पा देवी व संपूर्ण प्रबंधन समिति ने मिलकर किया और हम चाहते हैं कि भविष्य में भी पाठशाला में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। अध्यापक शशि पॉल एक नवाचारी अध्यापक हैं व छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। एस एम सी व अभिभावकों को इनसे इसी प्रकार के नवाचारी प्रयासों की अपेक्षा है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो तथा वह भविष्य के एक जिम्मेवार नागरिक बने।