March 15, 2025

कुंसल में काफ रैली का आयोजन

1 min read

बैजनाथ, 05 मार्च: पशुपालन विभाग द्वारा प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट के तहत कुंसल में बछड़ी रैली (काफ रैली) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से उत्तम नस्ल की बछड़ियों के पालन-पोषण के प्रति जागरूक किया।
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला दूध उत्पादन, आधुनिक डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देना तथा उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं के संरक्षण और प्रोत्साहन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इसी के तहत गाय के दूध का मूल्य 45 रुपये प्रति लीटर व भैंस के दूध का मूल्य 55 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधा के लिए सरकार ने मोबाइल पशुपालन वैन सुविधा आरम्भ की है । ताकि पशुपालकों को घरद्वार सुविधा उपलब्ध हो सके।
प्रतियोगिता में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की दो श्रेणियों में कुल 50 बछड़ियों ने भाग लिया। 0 से 6 माह श्रेणी में मोना देवी की जर्सी बछड़ी प्रथम स्थान,अनुराधा की बछड़ी द्वितीय स्थान और सुनील कुमार की बछड़ी तृतीय स्थान पर रही। 6 से 12 माह श्रेणी में कमलेश की जर्सी बछड़ी प्रथम, सनी की बछड़ी द्वितीय और सीमा देवी की बछड़ी तृतीय स्थान पर रही।
विधायक किशोरी लाल ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार, 50 किलो फीड, कैल्शियम सप्लीमेंट, प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद , फीड, प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद भेंट किए गए।
इससे पूर्व पशुपालन विभाग में उप-निदेशक डॉ मोहिंद्र शामा
ने मुख्यातिथि को शाल , टोपी और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। ब विभाग की गतिविधियों और प्रोजेनी टेस्टिंग कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रधान कुंसल सपना कुमारी, डॉक्टर अनीश कुमार , डॉक्टर सुषमा राणा , डॉ इंद्रदत्त सोनी, संसार चन्द राणा, नागेंद्र चन्द कटोच , पंकज धीमान, रणजीत राणा, टेक चन्द राणा, अजय गौड़ , सहित गणमान्य लोग और क्षेत्र के पशुपालक उपस्थित रहे।