राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के 8 छात्रों का एनडीए के 154वें कोर्स में चयन

सोलन, कमल जीत: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के छात्रों ने एनडीए के 154वें कोर्स के लिए हाल ही में हुए एसएसबी साक्षात्कार में शानदार सफलता के साथ विद्यालय के नाम को रोशन किया है। सफल छात्रों में शामिल हैं – कैडेट नंबर 4254 किशन वर्मा, कैडेट नंबर 4236 हर्षित पांडेय, कैडेट नंबर 4211 अभिनव, कैडेट नंबर 4198 प्रशांत थेनुआ, कैडेट नंबर 4167 वीर प्रताप सिंह, कैडेट नंबर 4194 राहुल, कैडेट नंबर 4142 शिवम राज और कैडेट नंबर 4402 आयुष कुमार है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार गंगवाल जैन ने बताया कि एनडीए, एसएसबी के साक्षात्कार में शारीरिक क्षमता और मानसिक सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा ली जाती है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के कैडेट्स ने इस चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि स्कूल में दी जाने वाली अनुशासन और प्रशिक्षण की शिक्षा उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार करती है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र कठिन परिश्रम कर प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते है। उसके पश्चात एसएसबी जैसे कठिन इंटरव्यू को पास करते हुए मेडिकल परीक्षा को उत्तीर्ण कर मेरिट अपना स्थान बनाकर सफलता का परचम लहराते है।
यह उपलब्धि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उत्कृष्ट अधिकारी तैयार करने की परंपरा को और मजबूत करती है और स्कूल की अनुशासन, उत्कृष्टता और नेतृत्व की विरासत को बरकरार रखती है। विद्यालय परिवार ने इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।