March 15, 2025

सदवां भाजपा मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा, 36 सदस्यीय टीम गठित

1 min read

रघुनाथ शरण बेबाक़, जसूर (नुरपुर): नूरपुर विधानसभा के सदवां मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राहुल कालिया ने आज अपने मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी भाजपा शीर्ष नेतृत्व और माननीय सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज, विधायक रणवीर सिंह निक्का व जिला अध्यक्ष राजेश काका से चर्चा करने के उपरांत इस कार्यकारिणी का गठन किया है। कालिया ने कहा कि इस 36 सदस्यीय कार्य कार्यकारिणी जिसमे श्रीमती रीता पठानियां, महिंद्र सिंह, वंदना देवी व राकेश शर्मा को उपाध्यक्ष अनिल शर्मा व सतिंदर लक्खू को महामंत्री, प्रेम ठाकुर को कोषाध्यक्ष व नीरज ठाकुर को मीडिया का इंचार्ज की घोषणा करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है क्योंकि इस कार्यकारिणी में नारी शक्ति को उचित स्थान दिया गया है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
कालिया ने आगे कहा कि मैं व मेरी समस्त टीम पूरी निष्ठा ईमानदारी और लगन से संगठन के कार्यों को धरातल तक पहुंचाएगी और संगठन को और मजबूत किया जाएगा।