March 15, 2025

पानी की सप्लाई देने में मण्डी प्रशासन बुरी तरह फेल: एन के पंडित

मंडी, अजय सूर्या : मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी प्रसाशन पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा की पानी की सप्लाई देने में मण्डी प्रसाशन बुरी तरह फेल साबित हुआ है।
एन के पंडित ने मण्डी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की एक तरफ मण्डी की शिवरात्री में दूर दूर से हज़ारों मेहमान आये हुए है। ऐसे में मण्डी शहर में जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप होकर मण्डी प्रसाशन की खूब किरकिरी हो रही है।
पंडित ने जिला मुख्यालय पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा की जब लोग जलशक्ति विभाग के लैंडलाइन नंबर पर फोन करते है तो उन्होंने अपना लैंडलाइन नंबर जो की सरकारी है उसको आउट ऑफ़ आर्डर कर दिया है। पुरानी मण्डी के वाटर गार्ड ने भी अपना मोबाइल आउट ऑफ़ आर्डर कर दिया है जो की पिछले 3 दिन से कोई भी उत्तर नहीं मिल रहा है, जिस से मण्डी के लोग काफी परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा की विभाग जनता की सेवा करने के लिए बना है पर जलशक्ति विभाग और वाटर गार्ड न जाने कौन सी कुंभकर्णी नींद में सोये है जो जनता को शिवरात्री के मौके पानी की सप्लाई ठप करके जनता को परेशान कर रहे है।
एन के पंडित ने जलशक्ति विभाग और उसके वाटरगार्ड की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवालिया निशान लगाए है।
एन के पंडित ने जलशक्ति मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री से इस पर कड़ा संज्ञान लेने की अपील की है।