स्टार कलाकार, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड की निविदाएं अब 6 को
1 min read
हमीरपुर 03 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्टार कलाकारों, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड की निविदाएं जमा करवाने की अवधि दो दिन बढ़ाकर 6 मार्च सुबह साढे दस बजे तक कर दी गई है।
एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि अब ये तीनों अलग-अलग निविदाएं 6 मार्च को सुबह साढे दस बजे तक प्राप्त की जाएंगी और इसके तुरंत बाद एक-एक करके खोली जाएंगी। पहले इन निविदाओं को जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से इनकी अवधि 6 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इन निविदाओं के नियम एवं अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।