January 26, 2026

पिछले 4 महीने से नहीं मिला जल रक्षकों को बेतन

मंडी अजय सूर्या : पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक को तीन और चार महीने होने के बावजूद भी वेतनमान नहीं मिल पाया है जिससे हिमाचल के जल रक्षक को अपना वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एक तो वेतनमान कम और वह भी दो-तीन दिन महीने के बाद जल रक्षक चाहे कोरोना कल हो भारी बर्फबारी बारिश इत्यादि में काफी लंबे समय से वह भी बिना अवकाश के अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं और हर परिस्थिति में हमेशा सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ ज्वालू राम ने सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते हैं उनकी उचित मांगों वह उनके वेतनमान को हर महीने 7 तारीख से पहले पहले देने का समाधान करें और जल्दी ही अगर वेतनमान नहीं मिलता है तो हिमाचल प्रदेश के समस्त जल रक्षक आंदोलन की राह पर जाने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *