March 15, 2025

तीसा-2 मकान बारिश-बर्फबारी की भेंट चढ़े

1 min read

पवन भारद्वाज, चंबा: चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत तीसा-2 के गाँव शिकारी-1 में भारी बारिश के कारण पीड़ित प्रीतम सिंह, पुत्र हरदयाल,गांव शिकारी, ग्राम पंचायत तीसा-2 तहसील चुराह, मिट्टी का तीन कमरे का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। बारिश का पानी अंदर कमरों तक पहुंच गया है। मकान क्षतिग्रस्त होने से परिवार की मुश्किलें पढ़ चुकी है। पीड़ित व्यक्ति गरीब परिवार से संबंध रखता है। अब उनके पास ठहरने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। तीन कमरों में से दो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। परिवार बीपीएल से संबंध रखता है। अभी तक नहीं मिला है सरकारी आवास।