December 21, 2025

हरसर के अमनदीप ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा

अनंत ज्ञान कोटला ( शिबू ठाकुर): ज्वाली उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के पूर्व छात्र अमनदीप द्वारा संस्कृत विषय में यू जी सी नेट की परीक्षा पास की। इस मौके पर अमनदीप ने अपने अविभावकों सहित पाठशाला पहुंच कर अपने अध्यापकों का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपनी इस सफलता का श्रेय दिया। इस मौके पर पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य राकेश चौधरी व अन्य अध्यापकों ने अमनदीप को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि अमनदीप एक साधारण से परिवार से सम्बंध रखते हैं उनके पिता कश्मीर सिंह मेहनत मजदूरी का काम करते हैं तथा उनकी माता राजकुमारी एक गृहणी हैं। अमनदीप ने अपनी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर से की उसके बाद स्नातक की पढ़ाई वजीर रामसिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी से की। इस अवसर पर जतिंदर मोहन, जोगिंदर सिंह, विजय सिंह , अंजली राणा, अजय कुमार, कमल चौधरी, सुधीर सिंह, विजय कुमार , अंजली पठानिया, मोनिका , अनीश शर्मा , अरुण पगरोत्रा, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *