अक्षय तृतीया को होगा ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार समारोह

बैजनाथ, आशुतोष: ब्राह्मण कल्याण परिषद उपमंडल बैजनाथ की बैठक अध्यक्ष प्रीतम भारती की अध्यक्षता में विश्राम गृह बैजनाथ में रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से भगवान श्री परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया वाले दिन यज्ञोपवित डालने संबंधी विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भगवान श्री परशुराम सामुदायिक भवन पपरोला नजदीक राजीव भवन मझेरना रोड में समारोह का आयोजन किया जाएगा। 29 अप्रैल 2025 को रात्रि कार्यक्रम में कर्ण वेध के बाद कीर्तन एवं रात्रि भोजन का आयोजन किया जाएगा। 30 अप्रैल 2025 को हवन, यज्ञोपवीत डालने के बाद धाम का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान भगवान श्री परशुराम जी की झांकी बैजनाथ श्री तारा माता मंदिर से पेट्रोल पंप पपरोला होती हुई भगवान श्री परशुराम सामुदायिक भवन में पपरोला में पहुंचेगी। यजमान से देय राशि केवल 11,000 रुपये रहेगी। पूजन सामग्री आदि यजमान की अपनी होगी। यजमानों द्वारा पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2025 होगी। समस्त कार्यकारिणी की बैठक 18 अप्रैल 2025 को होगी। जिसमें कमेटियों का गठन सर्वसम्मति द्वारा किया जायेगा। यजमानों के लिए रात्रि विश्राम केवल पांच व्यक्तियों के लिए मान्य होगा। पंजीकरण केवल ब्राह्मण बालिकों का ही होगा। यज्ञोपवित में यजमान गण केवल ब्राह्मण परिवारों को ही बुलाएगा। घर, घरेत, मामे व मासियाँ शामिल हो सकते हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री अनिल व्यास, चमन शर्मा, मुनीश घाबरू, सुभाष शर्मा, रमेश उपाध्याय, वसंत उपाध्याय, शांति कौल,राकेश शर्मा उर्फ तिखु, सुधीर शर्मा, मुलख राज शर्मा, कुलदीप उपाध्याय, योगेश शर्मा,सुमित, राहुल अवस्थी, आशीष उपाध्याय, संदीप शर्मा, राहुल व्यास, अतुल अवस्थी, नवनीत शर्मा,राकेश कुमार शर्मा, मुनीश शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, मुनीश दीक्षित, राकेश डोगरा, कुलविंदर शर्मा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।