December 22, 2025

आतिशी होंगी दिल्ली में विपक्ष की नेता, आम आदमी पार्टी ने किया ऐलान

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नया नेता विपक्ष चुना है। रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे और सभी ने एकमत से आतिशी को विपक्ष का नेता चुना है। आतिशी के नेता विपक्ष बनने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाना भी उनके नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी। मैं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। भाजपा ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें 2,500 रुपए महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे। सीएजी रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जो रिपोर्ट चर्चा में है, वह उन्होंने ही स्पीकर साहब को चुनाव से पहले भेजी थी, और यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को उन्होंने पेश किया है। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24-27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विधायकों को शपथ दिलाया जायेगा और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर विजेंद्र गुप्ता और उपाध्यक्ष के तौर पर मोहन सिंह बिष्ट को नामित किया है। संख्या बल के हिसाब से भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय है। इस सत्र के दौरान भाजपा सरकार अपने पांच साल का एजेंडा पेश करेगी। इसमें यमुना सफाई, प्रदूषण से निपटने और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *