December 21, 2025

महाकुंभ में वीकेंड पर श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 किलोमीटर लंबा जाम; रेंग रहीं गाड़‍ियां

महाकुंभ नगर: दिव्य और भव्य महाकुंभ में शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्नानार्थियों को आगमन होता रहा है। इससे मेला क्षेत्र के बाहर चौतरफा कई घंटे तक जाम लगा रहा है। आज मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है।इस वजह से रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। ऐसे में प्रयागराज में जाम के कारण हालात बदतर हो गए हैं। आपको बता दें कि‍ प्रयागराज में 25 क‍िलोमीटर का लंबा जाम लगा है। इससे लोगों को द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। रीवा, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य रास्तों पर भी वाहनों की लंबी कतार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *