January 26, 2026

किसानों को सम्पन बनाना सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ, 21 फरवरी – कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं किसानों को उन्नत कृषि विधियों से अवगत कराने के लिये भव्य किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक बैजनाथ किशोरी लाल किसान गोष्ठी ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
किशोरी लाल ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करवाना सरकार की प्राथमिकता और किसानों की आय को बढ़ाने के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती, जैविक कृषि, जल संरक्षण तकनीक, उन्नत बीज, खाद एवं कीटनाशकों के समुचित उपयोग के लिये ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस गोष्ठी के दौरान किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे फसलों के उत्पादन को बढ़ाकर अधिक लाभ कमा सकें। उन्होंने विभाग को समय समय पर इस तरह के आयोजन पंचायत स्तर पर करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ना एवं उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।
गोष्ठी में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याओं पर कृषि विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने मिलेट (श्रीअन्न)ज्वार, बाजरा, रागी आदि की पोषण क्षमता और इसके जलवायु अनुकूलनशीलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मिलेट न केवल पोषण से भरपूर है, बल्कि कम पानी में भी अच्छी पैदावार देता है, जिससे यह जलवायु परिवर्तन के अनुकूल फसल बनती है।
कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि जैविक खेती से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, पर्यावरण संरक्षण होता है और किसानों को अपनी उपज के लिए बेहतर बाजार मूल्य प्राप्त होता है। इस अवसर पर किसानों को बीज भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, अजय गौड़, अमर सिंह राणा,जगदीश राणा, रमेश चड्ढा, जमुना गोयल, मिलाप भट्ट, राज कुमार, चंद्रा देवी, गौरव मेहरा, संजय अवस्थी, प्रीतम भारती, अंजना कटोच, राजेश राणा, सुरेश शर्मा, हरि सिंह, गरीब दास,जिला कृषि अधिकारी,गौरव सूद, एसएमएस रेणु शर्मा, नेक राम शर्मा , डॉ. वाई एस पॉल सहित कृषि वैज्ञानिक, किसान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *