February 22, 2025

युवा कांग्रेस चलाएगी नशे के खिलाफ अभियान

1 min read

जवाली (शिबू ठाकुर): युवा कांग्रेस भी जिलाभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी तथा नशा माफिया को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करेगी। यह बात युवा कांग्रेस के कांगड़ा जिलाध्यक्ष सुनील विक्कू भारद्वाज ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला युवा कांग्रेस द्वारा 15 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक टीम का गठन करेगी ताकि नशा पर रोक लगाई जा सके। विक्कू भारद्वाज ने कहा कि आज चिट्टा व चरस का नशा सबसे ज्यादा पैर पसार रहा है जिसमें अधिकतर युवा फंस कर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया द्वारा युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है तथा नशे की दलदल में झोंक कर समाज को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नशा की समस्या सबसे बड़ी है। विक्कू भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान में समाजसेवी संस्थाओं व युवाओं को एकजुट होकर जुड़ना होगा तभी यह समस्या खत्म होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार नशा माफिया को पकड़ा जा रहा है जोकि सराहनीय कदम है तथा अब जिला युवा कांग्रेस भी इस अभियान में सरकार व पुलिस का सहयोग करेगी।