February 22, 2025

लिग्गा और सरार में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए किया प्रेरित

पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: महाविद्यालय तेलका के प्राध्यापकों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिग्गा और सरार में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। डॉ विदुषी शर्मा, राहुल कंवर और राहुल मेहरा ने राजकीय महाविद्यालय तेलका में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व इन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथेड़ और मलाल में भी 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए व महाविद्यालय तेलका में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया था।
महाविद्यालय तेलका के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. उपेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय तेलका अनुभवी पेशेवरों और सम्मानित विद्वानों से बना है जो कि कक्षा में ज्ञान और वास्तविक दुनिया का अनुभव लाते हैं। अपने क्षेत्र की उनकी विशेषज्ञता और जुनून से प्रेरित करते हैं। उनके चुने हुए करियर और अन्य सभी विषयों में उनके ज्ञान से अग्रणी बनते हैं। साथ ही महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और स्तरों का आयोजन किया जाता है जैसे कि मेंटर मेंटीज स्तर, कोचिंग क्लासेस, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य देखभाल परामर्श, औद्योगिक दौरा, करियर परामर्श, कैंपस साक्षरता, आर टी ओ चंबा द्वारा सड़क एवं सुरक्षा पर विशेष सुझाव , शत प्रतिशत पाठ्यक्रम व क्लास टेस्ट, प्रत्येक छात्र से संवाद आदि।
महाविद्यालय में हर एक छात्र व छात्रा को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का सामान अवसर मिलता है। छोटे महाविद्यालयों में बड़े महाविद्यालयों की अपेक्षा अधिक अवसर मिलते हैं। विद्यार्थियों द्वारा अपनी पसंद के विषयों को भी आसानी से प्राप्त किया जाता है ।महाविद्यालय द्वारा कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यह आग्रह किया जाता है कि आने वाले सत्र जो कि जून जुलाई 2025 से शुरू होगा उसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलाल, अथेड़, लिग्गा, सरार, तेलका, भजोत्रा एवं अन्य स्कूलों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय तेलका में प्रवेश लेकर सरकार के उच्च शिक्षा को बढ़ाने के प्रयासों को सफ़ल बनाएं।