February 22, 2025

द हंस फाउंडेशन की घर द्वार सेवा द्वारा संपाहन और औहरा गांव में जांचा 65 लोगों का स्वास्थ्य

1 min read

पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: द-हंस फाउंनडेशन की घर द्वार सेवा के द्वारा आपकी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव संपाहन और औहरा में द-हंस मोबाईल मेडिकल युनिट – के सदस्यों पाइलैट यमन, लैब टेक्नीशियन शांति जरयाल, फर्मासिस्ट महिंदर ,डॉ स्पर्श सहदेव, एस पी ओ लीशा शर्मा व हंस मित्र हेमलता राजेंद्र के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 65 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में बताया गया कि तीन सप्ताह ज़्यादा खांसी होने पर टीबी हो सकती है। विषय पर डॉ स्पर्श सहदेव द्वारा जागरूक भी किया गया, इसमें बताया गया कि हमें टीबी के लक्षणों को पहचान कर अपने समाज को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस कैंप में हडला पंचायत के उप प्रधान राकेश शर्मा ने भी भाग लिया।

प्रयोजना समन्वयक दिनेश ठाकुर के अनुसार इन शिविरों में लोग ने बढ़ चढ़ कर स्वास्थ्य जांच करवा कर निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों का लाभ उठाना चाहिए। ये कैंप हर महीने की 8 और 20 तारिख को आयोजित किए जाते हैं।