January 26, 2026

आर.एस बाली ने मजदूर कुटिया में सुनीं समस्याएं

नगरोटा बगवां में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने आवास स्थान मजदूर कुटिया में लगभग 215 लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं का शीघ्र हल के लिए संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगरोटा बगवां निवासी मनप्रीत का एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज सप्तगिरि बैंगलोर में दाखिला मिलने पर उसकी फीस के लिए 5 लाख रुपए अपने निजी राशि से देने की बात कही। जसौर पंचायत के वार्ड नंबर 3 से आई हुई 25 महिलाओं की पीने के पानी की समस्या का हल करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारी साथ मौके पर बात की और जल्द से जल्द इस कार्य को करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *