December 22, 2025

गंदगी के अंबार को हटाने के एसडीएम के आदेश को नकार रही पंचायतें

मंडी, अजय सूर्या : सुंदरनगर के धनोटू सब्जी मंडी सड़क के किनारे बदबूदार गंदगी के अंबार को हटाने के लिए उप. मंडल दंडाधिकारी(नागरिक) सुंदरनगर द्वारा महादेव पंचायत प्रधान को आदेश जारी किए थे। इस क्षेत्र में लगभग 400 मीटर सड़क के किनारे किनारे खुलेआम गंदगी के ढेर लगे हैं। जो वहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए किसी नरक से काम नहीं है। यहां से आने व जाने वाले लोगों को नाक ढक कर गुजरना पड़ता है। यह स्थान महादेव पंचायत,चौक पंचायत एवं जुगाहन पंचायत के अधीन है। जिससे तीनों पंचायतें इसकी जवाबदेही को एक दूसरे के पाले में गेंद डालकर कर रही है। एसडीएम सुंदर नगर ने महादेव पंचायत को इसे हटाने के लिए आदेश जारी किए थे। लेकिन पंचायत प्रधान द्वारा मात्र चार मीटर से इस गंदगी को साफ किया गया था। इसके अतिरिक्त यह कूड़े के अंबार जस के तस बने हुए है। स्थानीय बाशिंदों में लवली,केवल कुमार,सुमन कुमारी,शांति देवी,फागुन राम इत्यादि ने बताया कि, इस गंदगी के ढेरों के फैलाव में जिम्मेवार सब्जी मंडी व स्थानीय लोग भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत प्रशासनिक अमला व पंचायतें,बी.बी.एम.बी प्रशासन इसके ऊपर मात्र फोटोशूट की कवायद को अंजाम दे रहे है। लेकिन धरातल पर इस स्थान पर यह गंदगी वर्षों से पड़ी है। लेकिन पहल करने वाला कोई नहीं। उन्होंने प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाली पंचायत के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है,और साथ में कहा है कि इसके लिए सभी जिम्मेदार पंचायतों, बी.बी.एम.बी,और सब्जी मंडी के पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *