February 23, 2025

कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में कृषि अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

1 min read

सुंदरनगर, अजय सूर्या: कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में “सब्जी और अनाज फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन, जैव नियंत्रण और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण आधारित कीट प्रबंधन ” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के जिला मंडी, कांगड़ा हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर, कुल्लू तथा सोलन से आए हुए कृषि विकास अधिकारियों व कृषि प्रसार अधिकारियों ने भाग लिया I प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉo प्राची ने सब्जी और अनाज फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन, जैव नियंत्रण और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण आधारित कीट प्रबंधन समूह दृष्टिकोण के माध्यम से अप्रिय खरपतवार प्रबंधन, दालें, सब्जी और एकीकृत कीट प्रबंधन के माध्यम से उनका प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन की मूल अवधारणा और सिद्धांत, एकीकृत कीट प्रबंधन और कृंतक नियंत्रण में मृदा स्वास्थ्य और मृदा प्रबंधन अभ्यास तथा डॉ हितेंदर ने प्राकृतिक खेती में कीट प्रबंधन के लिए सूत्रीकरण पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन डॉ राजीव और डॉ भूषण ने अधिकारियों को कृषि विज्ञानं केन्द्र बजौरा ले जाकर अनाज, दालों, सब्जियों में महत्वपूर्ण खरपतवार और एकीकृत कीट प्रबंधन के माध्यम से उनका प्रबंधन, कीटनाशक निर्माण, गुण, विषाक्तता, अवशेष और कीटनाशकों की सुरक्षित हैंडलिंग की जानकारी दी गई और व्यावहारिक रूप से फील्ड में ले जाकर अधिकारियों को खेत की सब्जी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए क्षेत्र का दौरा करवाया गया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन कृषि-इको प्रणाली विश्लेषण पर आधारित कृषि में एकीकृत कीट प्रबंधन की भूमिका, जैविक नियंत्रण, जैव-कीटनाशक और एकीकृत कीट प्रबंधन में जैव-एजेंटों की भूमिका पर तथा डॉ सुधीर द्वारा जैविक खेती में एकीकृत कीट प्रबंधन तकनीक के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।