February 23, 2025

प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची नए शिक्षा सत्र से पहले जारी करे सरकार

1 min read

मंडी, अजय सूर्या : हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी के नेतृत्व में उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला मंडी श्री यशवीर कुमार जी व उपनिदेशक शिक्षा (क़्वालिटी कंट्रोल) श्रीमती मीना कुमारी जी मिला औऱ उनका जिला उपनिदेशक पद ग्रहण करने पर उनका हार्दिक स्वागत किया। प्रवक्ता संघ द्वारा शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता के बहुत सारे विन्दुओं पर चर्चा की गई। दोनों ही उपनिदेशक महोदय ने शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता लाने के लिए प्रवक्ता संघ के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भविष्य में शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता लाने के लिये समय समय पर प्रवक्ता संघ के साथ इस तरह की चर्चा की जाने की बात कही। स्कूल प्रवक्ता संघ ने उपनिदेशक महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक मांग पत्र भी सौंपा। प्रवक्ता संघ ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की अति शीघ्र प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची जारी की जाए। राजेश सैनी ने कहा 600 से अधिक पाठशाला आज बिना प्रधानाचार्य के चल रही है। एक तरफ सरकार शिक्षा में सुधार लाने के प्रयास कर रहीं है। वही दूसरी ओर बिना प्रधानाचार्य के इतनी पाठशाला होना बहुत ही निराशाजनक है।ऐसे में सरकार के प्रयासों का कोई अर्थ नही रह जाता है। प्रवक्ता वर्ग 25 /26 वर्षों की सेवा के बाद एक पदोन्नति पाता है परन्तु आज बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहें है। पिछले दो वर्षों से सरकार ने प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची जारी नही की है। इससे प्रवक्ता संघ में सरकार के प्रति एक निराशा है। इसके अलावा प्रवक्ता ने सरकार को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रवक्ता संघ ने मांग की प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटा प्रवक्ताओं के पक्ष में 90: 10 किया जाए। एक तरफ 18500 प्रवक्ता ओर दूसरी तरफ 950 मुख्याध्यापक ये कहाँ का न्याय है कि 50:50 अनुपात में पदोन्नति हो। प्रवक्ता संघ सरकार से न्याय की मांग करता है। इसके अलावा प्रवक्ता संघ ने सरकार से 6th वित्त आयोग की देय बकाया राशि व मंहगाई भत्ता भी जारी करने की मांग भी। इसके अलावा प्रवक्ता संघ ने सरकार से स्थानांतरित होने पर विभाग के पास अपना पक्ष रखने के लिये जो एक महीने का समय दिया था उसे घटा कर सात दिन किया जाए।प्रवक्ता पदनाम सभी के लिए बहाल किया जाए, काॅलेज के लिए पात्र प्रवक्ताओं को 25 प्रतिशत पदोन्नति दी जाए व प्रवक्ताओं का प्रारम्भिक वेतन 47000 करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव जय राम, वित्त सचिव देवेन्द्र, राज्य अध्यक्ष महिला विंग सोनू सेन, उपाध्यक्ष रंगीला राम, मुख्य प्रवक्ता इंद्र सिंह,संजीव परमार, देश राज व स्वप्न भी शामिल रहे।