युवती को नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
शि. प., हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के राजपुरा में स्थित एक होटल में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती द्वारा की गई शिकायत के अनुसार एक व्यवसायी ने उसे नौकरी हेतु साक्षात्कार के लिए 26 अप्रैल को राजपुरा स्थित होटल में बुलाया था। लेकिन वहां उक्त व्यवसायी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उत्तरांचल की रहने वाली उक्त युवती ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसे नौकरी की तलाश थी व उक्त व्यवसायी से संपर्क करने पर उसने उसे साक्षात्कार के लिए होटल के कमरे में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। युवती के अनुसार उक्त व्यवसायी ने उसे चुप न रहने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी दी थी। व्यवसायी की पत्नी से संपर्क करने पर उसने भी उसे जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर व्यवसाई व उसकी पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है व आगामी कार्रवाई जारी है।
