February 23, 2025

शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका ने प्राप्त की एक और उपलब्धि

1 min read

पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका से पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा सविता ठाकुर ने हमीरपुर से नेट क्वालिफाई कर एमबीबीएस कर अपना, अपने माता-पिता,शिवाजी हिम स्कूल पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका का और इलाके का नाम रोशन किया है। इस छात्रा ने पहली से बाहरवीं तक कि शिक्षा शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका से ग्रहण की है। वर्तमान में हमीरपुर से एम बी बी एस आरकेजीएमसी से कर रही है। इस स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने समय समय पर अपना और स्कूल का नाम भी रोशन किया है। स्कूल के समस्त प्रशासन को अपने इन होनहार छात्र छात्रों पर गर्व है।