December 22, 2025

अब बांग्लादेश को ‘सबक’ सिखाएगा भारत, ट्रंप ने मोदी को किया फ्री हैंड

नई दिल्ली : हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान पड़ोसी बांग्लादेश का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आया है। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश के मामले में “मोहम्‍मद यूनुस के देश से कैसे निपटना है, यह काम पीएम नरेंद्र मोदी पर छोड़ते हैं।” ट्रंप ने उन राजनीतिक घटनाक्रमों पर कड़ी टिपण्णी की, जिनके बाद से बांग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस लगातार भारत के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।

इस कूटनीतिक जीत के बाद अब बांग्लादेश को सबक सिखाने की बारी भारत के विशेष दूत, विदेश मंत्री एस. जयशंकर की है। जयशंकर आज मस्कट में आयोजित 8वें हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहिद हुसैन से मुलाकात करेंगे। यह समावेशी सम्मेलन भारतीय विदेश मंत्रालय और ओमानी सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 27 देशों के विदेश मंत्रियों की भागीदारी है। जयशंकर न केवल सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि बैठक में बांग्लादेश के रवैये पर भी कड़ा रुख अपनाएंगे।

इस बीच बांग्लादेश में पिछले छह महीनों में हिंदुओं पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है। कार्यवाहक सरकार इस पर नियंत्रण पाने में असफल रही है, जबकि मोहम्‍मद यूनुस, शेख हसीना की वापसी के प्रयासों के सिलसिले में भारत पर निशाना साधने के लिए अपनी नीतियाँ आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत की “नेबर-फर्स्ट” नीति के तहत पड़ोसी देशों से शांति और स्थिरता की अपेक्षा की जाती है। अब बांग्लादेश के उन कड़े रवैये को नियंत्रित करना समय की मांग बन चुका है। एस. जयशंकर का कड़ा बयान, इस दिशा में भारत की स्पष्ट नीति को दर्शाता है कि पड़ोसी देशों को भारत की एकता और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *