February 24, 2025

नाबालिक युवती से अवैध संबंध बनाने पर आरोपी गिरफ्तार

1 min read

सोलन, कमल जीत: दिनांक 07-01-2025 को सोलन निवासी एक महिला ने महिला पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष है, दिनांक 07-01-2025 को घर की सफाई करते समय दूसरी मंजिल से अचानक पांव फिसलने के कारण गिर गई थी जिससे उसे काफी चोटें आई, जिस पर वह उसे उपचार हेतू अस्पताल ले गई। उसके उपरान्त इनकी बेटी को उपचार हेतू शिमला अस्पताल रैफर किया गया। शिमला में उपचार/टैस्ट के दौरान इन्हें पता चला कि इनकी बेटी गर्भवती है। जिस पर इन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि इनके पड़ौस में रहने वाले लडके ने शादी का झांसा देकर इसके साथ सम्बन्ध बनाये। जिस पर महिला थाना सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान दिनांक 14-02-2025 को महिला पुलिस थाना की टीम द्वारा उक्त मामले में संलिप्त आरोपी मनी रॉय पुत्र श्री कुलवन्त सिंह निवासी तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।