नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत एसडीएम बंगाणा की अध्यक्षता में हुई बैठक
बंगाणा उपमण्डल के सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल रहे मौजूद
अजय कुमार, बंगाणा, उपमण्डल बंगाणा के एसडीएम कार्यालय के बैठक हाल में एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान पर बैठक हुई। इस बैठक में उपमण्डल बंगाणा के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल, हैडमास्टर मौजूद रहे। बैठक में विद्यार्थियों को नशे से बचाने व नशे के दुष्प्रभाव बताने के लिए स्कूलों में किस प्रकार अभियान चलाया जाए, इस पर विशेष रूप से चर्चा हुई। नशा मुक्त अभियान के तहत आज यह बैठक की गई। उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए स्कूल स्तर पर विशेष नशा मुक्त ऊना अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने सभी प्रिंसिपल व हेड मास्टर से आह्वान किया कि अपने स्कूलों में इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करें और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत शपथ बनाई गई है जो कि स्कूलों में लागू होगी। इस मौके पर नशा मुक्त अभियान के तकनीकी सहायक विजय कुमार, पंकज पंडित ने नशे से होने वाले प्रभावों के बारे में बताया व बच्चों को इससे कैसे बचाया जाए इसकी पूरी जानकारी सभी स्कूलों से आए प्रिंसिपल व हेडमास्टर को दी गई। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों अथवा समाज मे कहीं भी कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए। एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल कॉलेज में छात्र किस प्रकार नशा मुक्त रहे, इस विषय पर समाज मे हमें काम करना होगा। इस मौके पर नशा मुक्त अभियान की टीम की तरफ से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतपाल रणावत , जयेंद्र हीर, दीपशिखा भी मौजूद रहे।
